Thursday 20 July 2017

Astrology

प्यारे दोस्तों ,

सदियों से अपने जीवन में होने वाली घटनाओ के बारे में मनुष्य परेशांन रहा है । वह अपने जीवन में होने वाले अच्छे बुरे के बारे में जानने के लिए चिंतित रहा है चाहे वर्त्तमान की परेशानी हो , विवाह से सम्बंधित हो , बच्चे का जन्म हो, कारोबार हो , नौकरी हो , यात्रा हो , सामाजिक हो या फिर बीमारी से सम्बंधित हो । इन सब परेशानियों को देखते हुवे हमारे ऋषि मुनियों ने ज्योतिष शास्त्र का गहन अध्ययन किया और हमें भविष्य में घटने वाली घटनाओ के बारे में जानकारी देने वाले शास्त्र हस्त रेखा , अंक ज्योतिष , ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र धरोहर के रूप में दिया ।
जब बच्चा माँ के गर्भ से जनम लेता है तभी ब्रम्हांड में स्थित तत्कालीन ग्रह नक्षत्र उसके पुरे जीवन के विकास पर अपना मौलिक नियंत्रण कर लेते है। तो मनुष्य अपने साथ अच्छे बुरे घटित होने वाले घटनाओ एवं उसके उपायों के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है ।
मैं अशोक अपनी बुद्धि के अनुसार अपनी लेखनी से ज्योतिष शास्त्र के बारे में लिखने का प्रयास करूगा । आशा है की आप सभी के प्रश्नों के उत्तर मेरे लेख में मिल जायेंगे ।
आप का अपना
अशोक